उत्तराखण्ड

गुरुद्वारा ननकाना साहिब व अन्य गुरुद्वारों के दर्शन हेतु सिक्ख संगत का जत्था पाकिस्तान रवाना: सरदार रणजीत सिंह बने जत्थेदार  

देहरादून

बोले सो निहाल के जैकारों के साथ 72 तीर्थ यात्रियों का जत्था पाकिस्तान स्थित गुरुद्वाराओं के दर्शन हेतु देहरादून से रवाना हुआ, इस यात्रा का आयोजन सरदार परमजीत सिंह जी सरना अध्यक्ष अकाली दल (दिल्ली),गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढत बाजार देहरादून,गुरुद्वारा दुख निवारण नेहरू कालोनी व देहरादून की सिक्ख संगतो के सहयोग से किया जा है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संगतों द्वारा यात्रा की तैयारी की गई और 72 तीर्थ यात्रियों का जत्था जो कि आज लाहौरी एक्सप्रेस से श्री अमृतसर साहिब के लिए निकलेगा वह दिनांक 21/06/2024 को वाघा बॉर्डर क्रॉस करेगा

यात्रा के दौरान सिख ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन करवाए जाएंगे जिसमें गुरुद्वारा ननकाना साहिब (जो कि गुरु नानक साहिब जी का जन्म स्थान है) गुरुद्वारा पंजा साहिब,गुरुद्वारा करतारपुर साहिब,गुरुद्वारा डेरा साहिब लाहौर,गुरुद्वारा सच्चा सौदा, गुरुद्वारा रोड़ी साहिब शामिल है जत्था गुरुद्वारों के दर्शन करके 30 जून 2024 को भारत लौटेगा व 1 जुलाई 2024 को सुबह देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंचेगा।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा व संगतों के द्वारा सरदार रणजीत सिंह जी महासचिव गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब नेहरू कॉलोनी को जत्थे का जत्थेदार नियुक्त किया गया है इस अवसर पर सरदार गुरबख्श सिंह जी राजन अध्यक्ष व सरदार गुलजार सिंह महासचिव गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा जत्थेदार सरदार रणजीत सिंह जी को सिरोपाओ भेटकर यह जिम्मेदारी सौंपी। जत्थे में कुल 72 तीर्थ यात्री है 61 यात्री उत्तराखंड से 6 यात्री मुंबई व 5 यात्री दिल्ली से है मुंबई व दिल्ली के यात्री जत्थे में श्री अमृतसर साहिब से शामिल होंगे वह एक साथ21जून 2024 को वाघा बॉर्डर पार करेंगे।

जत्थे को रवाना करते हेतु श्री विश्वास डाबर जी उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद, उत्तराखंड सरकार, श्री खजान दास जी विधायक राजपुर, मुख्यतः उपस्थित हुए और ज्ञानी शमशेर सिंह जी द्वारा की गई अरदास में शामिल होते हुए सभी तीर्थ यात्रियों की यात्रा की सफलता की मंगल कामनाएं की। डाबर जी व खदान दास जी को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अरविंदर रतरा,जयबीर सिंह,मनजीत सिंह मोदी, एडवोकेट दविंदर सिंह,दलबीर सिंह कलेर,मोहिंदर सिंह उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button