उत्तराखण्ड

गुरुद्वारा श्री गुरु हरि राय साहिब जी (सतवीं- पातशाही) , देहरा खास में बैसाखी का पर्व व खालसा साजना दिवस बङे श्रद्दापूर्वक मनाया गया

गुरुद्वारा श्री गुरु हरि राय साहिब जी (सतवीं- पातशाही) , देहरा खास में बैसाखी का पर्व व खालसा साजना दिवस बङे श्रद्दापूर्वक मनाया गया

देहरादून

टी एच डी सी कालोनी, देहरा खास की संगत ने मिल जुल कर गुरुद्वारा श्री गुरु हरि

राय साहब जी में बैसाखी व खालसा साजना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया।

इस उपलक्ष्य में गुरु के दीवान सजाया गया पहला दीवान सुबह 4:30 बजे से प्रारंभ हुआ जिसकी समाप्ति 7.40 बजे व दूसरे दीवान की समाप्ति 11:00 बजे हुई।

इस बीच गुरुबाणी के पाठ व शबद कीर्तन का गायन हुआ। श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी (स्त्री सत्संग) द्वारा शबद

*चरन चलिओ मारग गौबिंद।।* *मिटहि पाप जपीऐ हरि बिदं।।* गायन किया गया,

इसके बाद गुरु घर के हजूरी रागी जथ्था द्वारा शबद *राजन राज।।* *भानान भान* ।। *देवान देव*।। *उपमा महान* ।। गायन किया गया और अंत मे *भाई प्रीतपाल सिंह जी द्वारा शबद*

*”भूले कऊ गुरि मारगि पाईआ*।। *अवर तिआगि हरि भगती लाईआ।।* गायन कर संगतो को निहाल किया।

समाप्ति पर गुरु का प्रसाद मिष्ठान लंगर चाय आदि का वितरण किया गया ।

इस मौके पर स0 एच एस कालङा, परमजीत सिंह, कुलदीप सिंह, अजीत सिंह, प्रवीन मल्होत्रा, मेजर सिंह व विजय खुराना आदि सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button