उत्तराखण्ड
किशोर ने की मेंडिकल काॅलेज खोलने की मांग, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
टिहरी: विधायक किशोर उपाध्याय ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर प्राथमिकता के आधार पर नई टिहरी में मेडिकल कालेज खोलने की मांग की हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस पर जल्द विचार करने का आश्वासन दिया है।
टिहरी भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडवीया से दिल्ली में भेंट के दौरान टिहरी जिले में मेडिकल कालेज की स्थापना करने का अनुरोध किया था। जिसकी उन्होंने पत्र लिखकर भी मांग की थी। जिस पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने उपाध्याय को पत्र लिखकर इस पर विचार करने का आश्वासन दिया गया है।
टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि टिहरी की विशेष परिस्थितियों के आलोक में उनके आग्रह को मंजूरी प्रदान की जाय। मेडिकल कालेज के लिए निशुल्क भूमि की व्यवस्था कर दी गई है। जिस पर जन आशाओं के अनुरूप जल्द मेडिकल कालेज की स्थापना करायी जाये।