उत्तराखण्ड
सीएम धामी ने पर्वतारोहण से लौटे एनडीआरएफ के जवानों किया स्वागत
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भागीरथी-2, चोटी का पर्वतारोहण कर लौटे एनडीआरएफ के जवानों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने पर्वतारोही दल का ध्वज ग्रहण कर इस अभियान का विधिवत समापन भी किया। सीएम ने इस अभियान को सफलता पूर्वक पूर्ण करने को लेकर सभी जवानों को बधाई देते हुए उनकी होंसला अफजाई कीI
शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में सीएम धामी ने एनडीआरएफ के सभी जवानों को इस कठिन अभियान के सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान करने से आने वाली चुनौतियों का सामना करने में आसानी होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पर्वतीय क्षेत्रों में जब भी रेस्क्यू ऑपरेशन की बात आती है तो सबसे पहले हमारी एसडीआरएफ के साथ एनडीआरएफ को याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। राज्य में एनडीआरएफ ने समय-समय पर आई प्राकृतिक आपदाओं के दौरान सराहनीय कार्य किया है। देश के अलावा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में एनडीआरएफ द्वारा तेजी से राहत एवं बचाव के कार्य किये जाते हैं, हमारे इन जवानों की कार्यकुशलता सराहनीय है।
महानिदेशक एन.डी.आर.एफ अतुल करवल ने कहा कि एनडीआरएफ के प्रथम पर्वतारोहण अभियान-2023 में अभियान दल ने भागीरथी-2 का 30 मई को सफल आरोहण किया। उप महानिरीक्षक एनडीआरएफ गम्भीर सिंह चौहान के नेतृत्व में दल के 38 पर्वतारोही शामिल थे। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में एनडीआरएफ की एक बटालियन स्थापित की जा रही है।
इस अवसर पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, आईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल एवं एनडीआरएफ के पर्वतारोहण दल के जवान उपस्थित थे।