राष्ट्रीय
अतीक-अशरफ हत्याकांड: सीबीआई जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
देहरादून: सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने पुलिस हिरासत में हुए माफिया-नेता अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में सीबीआई जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की हैं।
अपनी याचिका में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि भले अतीक अहमद और उसके भाई अपराधी थे, लेकिन जिस प्रकार से उनकी हत्या हुई है, उस पृष्ठभूमि को देखते हुए इस कांड के राज्य पोषित होने की पर्याप्त आशंका दिखती है| उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड के बाद जिस तरह उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले में ढील बरतने की भूमिक बनाई है उससे नहीं लगता कि कोई ठोस जांच और कार्रवाई होगी|
बता दें, इससे पहले भी अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में रविवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। याचिका में इस हत्याकांड की जांच के लिए शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति के गठन का अनुरोध किया गया। अधिवक्ता विशाल तिवारी द्वारा दायर याचिका में 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में हुई 183 मुठभेड़ों की भी जांच की मांग की गई है।