उत्तराखण्ड
टैक्स के विरोध में व्यापारियों ने निकाला जुलूस
नैनीताल: नगर पालिका परिषद की ओर से ट्रेड टैक्स तथा पालिका की दुकानों के किराये में वृद्धि का विरोध जारी है। इस संबंध में व्यापारियों ने मल्लीताल रामलीला में सभा आयोजित कर बाजार में आक्रोश जुलूस निकाला। इस दौरान सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि ने आपस में बैठक कर इसके विरोध में वृहद आंदोलन किये जाने का निर्णय लिया।
बता दें, नैनीताल नगर पालिका बोर्ड की ओर से पूर्व में ट्रेड टैक्स तथा दुकानों का किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। इस फैसले का व्यापारियों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है। पूर्व में ही कारोबारी इस निर्णय के विरोध में सडकों पर उतरे थे। इस मामले में मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी तथा महासचिव त्रिभुवन सिंह फत्र्याल के नेतृत्व में व्यापारी श्रीराम सेवक सभा प्रांगण में एकत्रित हुए जहां व्यापारियों ने अपने सुझाव एवं विचार रखे।
उन्होंने कहा कि पालिका की ओर से व्यापारियों के साथ बगैर समन्वय स्थापित कर टैक्स जैसा अहम निर्णय लिया गया जोकि बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में व्यापारी बाजार बंदी को तैयार हैं। इस दौरान निर्णय लिया गया कि बुधवार (आज) को व्यापार मंडल की विभिन्न इकाइयों की ओर से आपस में बैठक कर मंथन किया जाएगा। जिसके बाद आंदोलन को लेकर रणनीति तय की जाएगी। व्यापारियों की ओर से नैनीताल समेत जिलेभर में बाजार बंद करने की योजना भी बनाई जा रही है।
खास बात यह रही कि आज के कार्यक्रम में नगर के मल्लीताल क्षेत्र के तहत आने वाले स्नोव्यू, माल रोड समेत अन्य कई क्षेत्रों में काफी संख्या में सैकड़ों व्यापारी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।