उत्तराखण्ड

बेरोजगारों पर लाठीचार्ज मामले में कमिश्नर की जांच रिपोर्ट को निरस्त करने की मांग, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

-दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवायी की मांग देहरादून: बेरोजगार संगठन के छात्रों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर अब नया बवाल खाड़ा हो गया हैI इस मामले की जांच के बाद कमिश्नर गढ़वाल द्वारा दी गई रिपोर्ट को खारिज करने की मांग विभिन्न संगठनों ने उठाई हैI साथ ही सभी संगठनों ने दोषी अधिकारीयों के विरुद्ध कार्रवाही की मांग की हैI अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपाI सभी संगठनों का सामूहिक रूप से कहना है कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज को निंदनीय घटना बताया है और बेरोजगारों पर लगे झूठे मुकदमों को वापस लेने की विधानसभा सत्र के दौरान घोषणा भी कर दी है, ऐसे में लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्यवाही होनी चाहिए तथा इस संदर्भ में गढ़वाल कमीश्नर की एकतरफा रिपोर्ट को अविलंब निरस्त किया जाना चाहिए। सभी शीर्षस्थ अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जानी चाहिए, जो सही मायनों में इस घटना के लिये जिम्मेदार हैं। अपनी इन्ही मांगों को लेकर आज विभिन्न राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों तथा ट्रेड यूनियनों ने महामहिम राज्यपाल को सात सूत्रीय मांगपत्र प्रस्तुत कर उस पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में सीपीएम के सुरेंद्र सिंह सजवाण ,सीपीआई के गिरधर पण्डित ,माले के इन्द्रेश मैखुरी ,यूकेडी क् उत्तमसिंह ,राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी के नवनीत गुंसाई ,महिला मंच की निर्मला बिष्ट ,महिला समिति की इन्दुनौडियाल ,अभिवाहक संघ की उर्मिला, किसान सभा के गंगाधर नौटियाल ,पीपुल्स फोरम के जयकृत कंडवाल, एस एफ आई के हिमांशु चैहान, छात्र संघ की सोनाली,चेतना आन्दोलन के गणेशन, पीपुल्स साइंस मूवमेंट के विजय भट्ट ,जनसंवाद के सतीश धौलाखंडी ,जनसरोकार से त्रिलोचन भट्ट ,पहाड़ी पार्टी से नेगी ,सीटू से लेखराज ,एटक से अशोक शर्मा, इन्टक के पंकज क्षेत्री के अलावा ,राजेन्द्र पुरोहित, अनन्त आकाश ,दमयंती नेगी ,एस एस रजवार ,कमरूद्दीन ,नुरैशा ,नितिन मलेठा ,प्रेंमसिंह दानू ,अभिषेक भंडारी ,बालेश बवानिया ,शम्भु प्रसाद म़मगाई ,भगवन्त पयाल व सुधा देवली आदि के हस्ताक्षर शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button