देहरादून: विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया समेत करीब 30 पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व कई कोच के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदशन कर रहे हैं| पहलवानों ने उनके खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया हैं। इसके बाद दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया हैं। खेल मंत्रालय ने इस मामले में भारतीय कुश्ती संघ से जवाब मांग है। वहीं इस मामले में पहलवान गीता फोगाट और बबीता फोगाट ने पहलवानों का समर्थन किया है।
गीता ने ट्वीट कर लिखा कि आज बहुत दुख: हुआ यह तस्वीर देखकर की हमारे देश के गौरव ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी दिल्ली मे जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे है। ये तानाशाही बंद होनी चाहिये आज हम पूर्ण रूप से अपने खिलाड़ी साथियो की मांगों का समर्थन करते है।
बबीता फोगाट ने लिखा कि कुश्ती के इस मामले में मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियो के साथ खड़ी हूं। मैं आप सबको विश्वास दिलाती हूं कि सरकार से हर स्तर पर इस विषय को उठाने का काम करूंगी और खिलाड़ियों के भावनाओं के अनुरूप ही आगे का भविष्य तय होगा।
Related Articles
Check Also
Close