सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जयंती ।
प्रदेश सरकार आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है।
देहरादून के वार्ड 87 पित्थु वाला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी,इस अवसर पर मन की बात कार्यक्रम से पूर्व स्थानीय लोगों को संबोधित कर प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा संदीप राणा ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी कुशल प्रशासक, राजनीतिज्ञ एवं लोकप्रिय जन नेता थे वे एक ऐसे महान वक्ता थे, जिन्हें समाज के सभी वर्गों के लोग प्यार और आदर करते थे। वाजपेयी सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं में शामिल हैं। उनके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि था। अटल जी उत्तराखण्ड राज्य के प्रणेता हैं, उन्होंने न केवल उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण किया बल्कि इसके विकास के लिए आधार भी तैयार किया । संदीप राणा ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन तथा युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे प्रदेश विकास के पथ पर है और 2025 मे राज्य को अग्रणी बनाने की दिशा मे निरंतर आगे बढ़ रहा है ।प्रदेश सरकार आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों में विकास के नए नए आयाम स्थापित कर रही है। इस अवधि मे कई क्रांतिकारी निर्णय भी लिए गए है। महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण से सूबे की आधी आबादी को उसका पूरा हक देने का प्रयास किया गया है।क्षैतिज महिला आरक्षण विधेयक, मुख्यमंत्री धामी का प्रदेश की आधी आबादी मातृ शक्ति को पूरा हक देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा । जो प्रदेश की मातृ शक्ति की आर्थिक क्षमता व सामाजिक कार्यों में भागेदारी बढ़ाने एवं उनके योगदान व स्वाभिमान को सम्मान देने में मददगार है ।संदीप राणा ने कहा कि जबरन धर्मांतरण कानून लाने वाला पहला राज्य उत्तराखंड बना है।जबरन या प्रलोभन देकर होने वाले धर्मांतरण पर रोक के उद्देश्य से इस संसोधित कानून में दोषी को 3 से 10 साल की सजा का प्रावधान, 50 हजार का जुर्माना एवं पीड़ित पक्ष को 5 लाख रुपये तक का जुर्माना दोषी को देना पड़ सकता है, जो जुर्माने से अलग होगा ।इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री रामसुंदर नौटियाल, शक्ति केंद्र संयोजक लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, भाजपा नेता कुलदीप बोखंडी, रानी मधवाल, जय श्री सजवान, विनिता थापा, मोहन मिश्रा आदि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।