उत्तराखण्ड
चिंतन शिविर की चर्चा से चुने 25 प्रमुख सुझावों से विकास का रोडमैप तैयार
देहरादून: उत्तराखंड को 2025 तक देश का अग्रिणी राज्य बनाने के लिए विकास का रोडमैप तैयार है I मसूरी चिंतन शिविर की चर्चा से चुने गये 25 प्रमुख सुझावों से तैयार रोडमैप को प्रदेश मंत्रिमंडल की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है । साथ ही इन सभी सुझावों पर अमल करने के लिए समय-सीमा भी तय कर दी गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंजूरी के बाद संबंधित विभाग अपने स्तर पर शासनादेश जारी करेंगे। अगले दो महीनों में सरकार सात नीतियां बनाएगी। ड्रोन स्कूल स्थापित होंगे। पर्वतारोहण की अनुमति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनेगा। इन 25 प्रमुख सुझावों में राज्य में 15 नए शहर बनाने का सुझाव भी शामिल है I