सेंट गोबेन इंडिया ने देहरादून में अपने एक्सक्लुसिव ‘माईहोम’ स्टोर का अनावरण किया
देहरादून:-सेंट गोबेन इंडिया ने देश में अपने रिटेल फुटप्रिंट का विस्तार करते हुए देहरादून में अपना पहला एक्सक्लुसिव स्टोर लॉन्च किया
देहरादून.सेंट गोबेन ‘‘विश्व को एक बेहतर घर बनाने’’ के अपने उद्देश्य पर केंद्रित लाईट एवं सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में विश्व की अग्रणी कंपनी है। भारत में 1.35 बिलियन लोग रहते हैं। यहाँ पर वर्तमान में शहरीकरण का स्तर 32 प्रतिशत है। इसलिए हमें आने वाले सालों में सैकड़ों और हजारों घर बनाने की जरूरत होगी। महामारी ने घरों को हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण केंद्र बना दिया क्योंकि हम अपने घरों से की काम करने लगे और पढ़ाई करने लगे। इसलिए घरों के लिए जरूरी समाधानों की तेजी से बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए सेंट गोबेन ने अनेक एंड-टू-एंड इनोवेटिव समाधान, जैसे शॉवर क्यूबिकल्स, विंडो, किचन शटर, वारड्रोब शटर, एलईडी मिरर, ग्लास राईटिंग बोर्ड, जिपरॉक सीलिंग, ड्राईवॉल्स, टाईलिंग और ग्राउटिंग समाधान, जिप्सम प्लास्टर, विशेष टीड रूफिंग शिंगल्स, और नोवेलियो वॉल कवरिंग आदि विकसित किए हैं। सेंट गोबेन इन सभी समाधानों को अपने वन-स्टॉप फिजिटल बिज़नेस मॉडल माई-होम के अंतर्गत लेकर आया है, ताकि ग्राहकों को डिज़ाईन से लेकर इंस्टॉलेशन तक संपूर्ण समाधान मिल सकें।
बढ़ते इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास, बेहतर कनेक्टिविटी, कम खर्च में जीवन यापन, और सस्ते रियल ईस्टेट ने टियर 2 और टियर 3 शहरों को घर खरीदने वालों और निवेशकों के लिए रियल ईस्टेट के आकर्षक स्थलों में तब्दील कर दिया है। ये शहर तेजी से रियल ईस्टेट बाजार के रूप में उभर रहे हैं, जहाँ एक मजबूत हाउसिंग सेगमेंट संपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर वृद्धि को बल देता है। सेंट गोबेन ने उत्तराखंड के सबसे बड़े और सबसे ज्यादा आबादी वाले शहर, देहरादून में अपना माई-होम स्टोर खोला है, ताकि होम सॉल्यूशंस के लिए क्षेत्र की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।
हेमंत खुराना, एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर, सेंट गोबेन इंडिया प्राईवेट लिमिटेड ने कहा, ‘‘मुझे देहरादून में एक्सक्लुसिव माई-होम शोरूम के उद्घाटन की घोषणा करने की खुशी है। हम इस शहर में अपने समाधान प्रस्तुत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं क्योंकि यह बाजार अपार संभावनाओं के साथ वृद्धि व विकास कर रहा है। हम देहरादून में जो स्टोर खोल रहे हैं, वह यहाँ के निवासियों को सर्वश्रेष्ठ समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करता है। इससे हमारे ग्राहकों, डीलर्स, आर्किटेक्ट्स, और बिल्डर्स को एक ही छत के नीचे हमारे उत्पादों व समाधानों का अनुभव लेने का मौका मिलेगा। अपने माई-होम स्टोर और लोकप्रिय माई-होम वेबसाईट द्वारा हम ग्राहकों को फिजिटल (फिज़िकल +डिजिटल) अनुभव प्रदान करना चाहते हैं।’’
श्री श्रीहरी के, बिज़नेस हेड, सेंट गोबेन इंडिया ने कहा, ‘‘हमारा विशिष्ट माई-होम स्टोर देहरादून में स्थित होगा, और हमें शहर में अपने एक्सपीरियंशल स्टोर के लॉन्च की घोषणा करने की खुशी है। हमारा उद्देश्य भारत में क्षेत्रीय बाजारों, खासकर उत्तर भारत में अपने रिटेल फुटप्रिंट्स में तेजी लेकर आना है और ऐसे समाधानों का विकास करना है, जो ग्राहकों की आधुनिक समय की जरूरतों को पूरा करें। अब ग्राहक देहरादून के माई-होम शोरूम में आकर हमारे समाधानों को परखकर देख सकते हैं। हमारी प्राथमिकता यूज़र्स को सेहतमंद समाधान प्रदान करना और इस प्रक्रिया को स्ट्रीमलाईन करना है। ग्राहकों और इस उद्योग ने हमारे उत्पादों के लिए बहुत अच्छी प्रतिक्रिया दी है। हमारी नई विंडोज़ सॉल्यूशन लाईन थर्मल एवं एकाउस्टिक कम्फर्ट प्रदान करती है और घर के बेहतरीन इंटीरियर के लिए कस्टमाईज़ की गई है। फुलफिलमेंट की पूरी प्रक्रिया में मेज़रमेंट, निर्माण, और इंस्टॉलेशन, इन सभी को डिजिटली इंटीग्रेट किया गया है।’’
— स्टोर मालिक ने कहा, ‘‘हमें चैनल पार्टनर के रूप में सेंट गोबेन के साथ सहयोग करने की खुशी है। देहरादून में माईहोम स्टोर के लॉन्च के साथ हम घर के मालिकों और व्यवसायिक ग्राहकों को घरों के लिए हमारे डिज़ाईन व डेकोर विकल्पों देखने व परखने का अनोखा अवसर दे रहे है। हम घर के मालिकों, आर्किटेक्ट्स, और डिज़ाईनर्स को डिज़ाईन एवं डेकोर के संपूर्ण समाधान प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं, ताकि वो अपना घर बनाने के लिए हमारी सेवाओं व प्रस्तुतियों का अनुभव ले सकें।’
देहरादून से नवीन जोशी की रिपोर्ट