नेशनल
सुरक्षाबल व उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़
देहरादून: असम में आज सोमवार को सेना के जवानों और अज्ञात उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ बारपथार इलाके में सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर हुई। इस दौरान सैन्य गश्ती दल नियमित ड्यूटी पर था। वहीं इस मुठभेड़ में किसी के हताहाश होने की जानकारी सामने नही आई हैं|
वहीं स्थानीय लोगों ने बड़े धमाके की आवाज सुनने का दावा किया हैं। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह आवाज किस कारण से हुई।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पेंगेरी-डिग्बोई रोड को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही असम पुलिस समेत अतिरिक्त सुरक्षाबलों को इलाके में तैनात किया गया है। सुरक्षा बलों की ओर से पूरी सतर्कता बरती जा रही है।