नेशनल

करवाचौथ की रात चाँद खेल सकता है आंख मिचोली, जाने अपने शहर में चाँद खिलने का समय

देहरादून: आज देशभर में करवाचौथ की चहल-पहल है I हर सुहागन अपने पति की लंबी आयु के लिए आज व्रत रखती है I यह त्यौहार न सिर्फ पत्नी के पति के लिए प्रेम को दर्शाता है बल्कि आज पति-पत्नी के संबंध को और मजबूती मिलती है I ना सिर्फ पत्नी बल्कि आज के दौर में कई पति भी अपनी पत्नी के लिए व्रत रखते है I पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए व्रत रखती हैं। दिनभर व्रत रखने के बाद रात को चांद निकलने के बाद अर्घ्य देने के साथ छलनी से चांद को देखती हैं और अंत में जल पीकर अपने व्रत को खोलती हैं। चाँद करेगा आँख मिचोली मौसम विभाग के अनुसार, इस साल चांद का दीदार थोड़ा मुश्किल हो सकता है।  क्योंकि दिल्ली एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश, सहित अन्य राज्यों में बारिश होने की संभावना है। जानिए अपने शहर में चाँद खिलने का समय दिल्‍ली में रात 8 बजकर 09 मिनट, नोएडा में रात 8 बजकर 08 मिनट, कानपुर में रात 8 बजकर 02 मिनट, लखनऊ में रात 7 बजकर 59 मिनट, गुरुग्राम में 8 बजकर 21 मिनट, मुंबई में 8 बजकर 48 मिनट, भोपाल में 8 बजकर 21 मिनट, इंदौर में 8 बजकर 27 मिनट, लुधियाना में 8 बजकर 10 मिनट, चंडीगढ़ में 8 बजकर 06 मिनट, जयपुर में 8 बजकर 18 मिनट, प्रयागराज में 7 बजकर 57 मिनट, देहरादून में 8 बजकर 02 मिनट, अहमदाबाद में 8 बजकर 41 मिनट और पटना में 7 बजकर 44 मिनट पर चाँद नज़र आयेगा I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button