उत्तराखण्डधर्म-संस्कृति
भारी बर्फबारी के चलते हेमकुंड साहिब यात्रा पर लगी रोक, मौसम खुलने का करना होगा इंतज़ार
देहरादून: राज्य के ऊंचे स्थानों में हो रही भारी बर्फबारी के कारण हेमकुंड साहिब की यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है। मौसम खुलने के बाद ही यात्रा को शुरू किया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा को रोका गया है। घांघरिया में लगभग ढाई सौ तीर्थयात्री मौजूद हैं। जिन्हें मौसम खुलने के बाद हेमकुंड साहिब जाने की अनुमति दी जायेगीI
शुक्रवार रात से हो रही बारिश के चलते बदरीनाथ. केदारनाथ व हेमकुंड साहिब समेत ऊंची चोटियों में जमकर बर्फबारी हो रही है। हेमकुंड साहिब में करीब ढाई इंच तक बर्फबारी हुई है। इसी तरह गंगोत्री यमुनोत्री धाम में भी खूब बर्फबारी हो रही हैI स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा कि दृष्टि से हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रधालुओं को घांघरिया में ही रोक दिया है I