नेशनल
सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने संभाला अपना पद
देहरादून: देश के नवनियुक्त सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने आज शुक्रवार से अपने पद को संभाल लिया हैं। इससे पहले उन्होंने दिल्ली स्थित वॉर मेमोरियल और अमर जवान जोत में जाकर शहीदों को नमन किया।
पदभार ग्रहण करने के मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों में सर्वोच्च रैंक की जिम्मेदारी संभालने पर गर्व है। मैं चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में तीनों सेना की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करूंगा। हम सभी चुनौतियों और मुश्किलों का मिलकर सामना करेंगे।
बता दें, लेफ्टिनेंट जनरल चौहान 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक थे। उस वक्त भारतीय सेना ने पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के अंदर घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्रों को तबाह किया था।