शहीद भगत सिंह जयंती के अवसर पर राजधानी दिल्ली में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
देहरादून: देशभर में आज 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर को खास बनाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रक्तदान शिविर के आयोजन का ऐलान किया। जिसके चलते दिल्ली में 50 जगहों पर रक्तदान शिविर लगाए गए हैं। सीएम केजरीवाल ने मौलाना आजाद मेडिकल कालेज से इस कार्यक्रम की शुरुआत की। केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।
शहीद भगत सिंह को याद करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि अमर बलिदानी शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। हम सब 130 करोड़ भारतीयों को एक साथ मिलकर भगत सिंह के सपनों का भारत बनाना है, भारत को दुनिया का नम्बर-1 देश बनाना है।
केजरीवाल ने युवाओं से भी रक्तदान के लिए आगे आने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि भगत सिंह के आदर्श दिल्ली और पंजाब में आप सरकारों के लिए मार्गदर्शक हैं। रक्तदान अभियान भगत सिंह के लिए एक उचित श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने कम उम्र में देश के लिए अपना बलिदान दिया। अरविंद केजरीवाल ने सभी राजनीतिक दलों से भी इस पहल का हिस्सा बनने का आग्रह किया है।