उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में नए जिले बनाने के प्रस्ताव में विचार कर रही धामी सरकार
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को बताया की उत्तराखंड में सरकार नए जिले बनाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द सभी जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेगी। मालूम किया जाएगा कि नए जिलों की वास्तव में कहां आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नए जिलों की मांग काफी लंबे समय से चली आ रही है। सरकार यह पता लगाएगी कि उत्तराखंड में कहां-कहां जिलों का पुनर्गठन हो सकता है। वास्तव में कहां नए जिलों की आवश्यकता है। इसके लिए समस्त जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे और इस पर आगे बढ़ेंगे।