यूपीएससी टॉपर दीक्षा जोशी ने दिया छात्र-छात्राओं को गुरू मंत्र
यूपीएससी टॉपर दीक्षा जोशी ने दिया छात्र-छात्राओं को गुरू मंत्र
सदीक्षा जोशी ने एमबीबीएस में भी किया था चयन सुनिश्चित
ससमाज में बदलाव के प्रयास के लिए चुना आईएएस।
समाता-पिता का मिला भरपूर सहयोग।
सअविरल क्लासेस ने आयोजित किया सेमिनार
अविरल क्लासेस पावर्ड बाय माईक्लासरूम द्वारा सर्वे चौक स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित सक्सेस मंत्रा-सेमिनार में यूपीएससी 2021 में ऑल इंडिया रैंक 19 प्राप्त करने वाली उत्तराखण्ड की बेटी दीक्षा जोशी ने आज छात्र-छात्राओं को सफलता के महत्वपूर्ण टिप्स दिये। देशभर में 19वीं रैंक हासिल कर दीक्षा ने प्रदेश का मान बढ़ाया है।
पहले ही प्रयास में सफलता पाने वाली उत्तराखंड की बेटी दीक्षा जोशी ने अपनी हाईस्कूल तक की पढ़ाई पिथौरागढ़ के मल्लिकार्जुन स्कूल से की है, उसके बाद उन्होंने वैल्हम स्कूल में प्रवेष लिया।
देहरादून से इंटरमीडिएट करने के बाद जौलीग्रांट से एमबीबीएस किया। दीक्षा ने दो साल तैयारी करने के बाद सिविल सेवा परीक्षा दी और देश में 19वीं रैंक हासिल की। दीक्षा जोशी के पिता सुरेश चंद जोशी वर्तमान में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता हैं।
अविरल के निदेषक डी.के.मिश्रा ने बताया कि दीक्षा ने पहले एमबीबीएस में प्रवेष प्राप्त किया वह यूपीएससी में चयन से पूर्व जौलीग्रांट मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी।
यूपीएससी टॉपर दीक्षा जोषी ने बताया कि जब हम सभी छात्र-छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिए तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मैं पिथौरागढ़ में पली-बढ़ी, दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण वहां सुविधाओं का अभाव था। उन्होंने बताया कि मेरी रूचि प्रारंभ में मेडिकल की ओर थी, इसके लिए मैंने तैयारी की ओर मेरा चयन भी हुआ, इसमें मेरे माता-पिता का बहुत बड़ा योगना रहा। उन्होंने बताया कि मैंे एक छोटी जगह से आयी इसके लिए मुझे कुछ कठिनाईयों का सामना भी करना
देहरादून से रिपोर्ट नवीन जोशी की