नेशनल
सुप्रीम कोर्ट में अग्निपथ स्कीम के खिलाफ दायर याचिकाओं पर 15 जुलाई को होगी सुनवाई
देहरादून: सुप्रीम कोर्ट ने अग्निपथ स्कीम के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई के लिए तारीख तय कर दी है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और एएस बोपन्ना की बेंच इस पर 15 जुलाई यानी शुक्रवार को सुनवाई करेगी।
इस भर्ती योजना के खिलाफ कई याचिकाएं दायर की गई हैं, जिनमें से कुछ में इसके नोटिफिकेशन को ही रद्द करने की मांग की गई है। वहीं एक अर्जी में इस स्कीम को लागू करने से पहले एक पैनल का गठन कर उसकी राय लेने की मांग भी की गई है। पिछले महीने इस स्कीम का देश के अलग-अलग हिस्सों में तीखा विरोध हुआ था।
खासतौर पर यूपी, बिहार, हरियाणा, राजस्थान और तेलंगाना जैसे राज्यों में तो हिंसक प्रदर्शन हुए थे। 5 जुलाई को भी अग्निपथ स्कीम के खिलाफ एक और अर्जी सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी। यह अर्जी पूर्व सैनिक रविंद्र सिंह शेखावत ने दायर की है।