अमरनाथ यात्रा मार्ग पर हुए हादसे पर मुख्यमंत्री धामी ने किया दुःख व्यक्त, रक्षा मंत्री मंत्री राजनाथ सिंह से की फोन पर वार्ता
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमरनाथ यात्रा मार्ग पर हुई दुर्घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की ईश्वर से कामना की। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करने की भी कामना की। सीएम ने रक्षा मंत्री मंत्री राजनाथ सिंह से वार्ता कर हर सम्भव मदद पहुंचाने का अनुरोध भी कियाI
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अमरनाथ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकलने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर वार्ता कर प्रभावित क्षेत्र में प्रभावितों को हर संभव मदद पहुंचाने का अनुरोध किया।
बता दें कि शुक्रवार 8 जुलाई की शाम अमरनाथ गुफा के पास अचानक बादल फटने से भारी मात्रा में पानी व मलवा आ गया , जिससे कई लोगों की मौत हो गई, जबकि बहुत सारे लोगों के लापता होने की आशंका भी जताई जा रही है। इससे पूर्व भी गुफा के पास यात्रा के दौरान बादल फटने की घटना हो चुकी हैI परन्तु इस बार इस हादसे के कारण बड़ी संख्या में लोगों के मरने की दुखद खबर सामने आई है ।