गर्मी से मिलेगी राहत ताजा पश्चिमी विक्षोभ दे सकता है दस्तक
देहरादून : प्रदेशवासियों को मिलेगी तपती गर्मी से राहत I मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है। इससे मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गरज के साथ बौछारें पडऩे व झोंकेदार हवा चलने की संभावना है।
मई की शुरुआत के बाद प्रदेश में कुछ दिन खासकर पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है । इससे ज्यादातर इलाकों में गर्मी से फौरन राहत मिली, लेकिन पिछले तीन दिन से बढ़ते पारे से हाल बेहाल है। रविवार को चटख धूप के बीच अधिकतम पारा वर्ष के सर्वाधिक स्तर पर पहुंच गया। मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
देहरादून समेत ज्यादातर मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा तो हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया।