रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को मिला आतंकी पत्र, कई धार्मिक स्थलों समेत मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी
देहरादून: रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को रविवार रात, धमकी भरा अज्ञात पत्र मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। पत्र में हरिद्वार के कई मंदिरों समेत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद पुलिस व इंटेलिजेंस एजेंसी इसको लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं पुलिस पूर्व में मिले इस तरह के धमकी भरे पत्रों की हैंडराइटिंग का भी मिलान कर रही है।
रेलवे स्टेशन अधीक्षक को लिखे इस पत्र में, लिखने वाले ने खुद को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बताते हुए रुड़की, लक्सर, नजीबाबाद, ऋषिकेश और हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अलावा मनसा देवी, चंडी देवी मंदिर समेत राज्य के मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि उच्चाधिकारियों को पत्र के बारे में अवगत करा दिया गया है। जीआरपी की कार्यवाहक थाना अध्यक्ष ममता गोला का कहना है कि इस पत्र के मिलने के बाद इस पर छानबीन की जा रही है।
इससे पूर्व वर्ष 2013 से लगातार 2014, 2015, 2018, 2019 में भी इस तरह के पत्र मिल चुके हैं, जिसमें कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।