गूंज संस्था द्वारा निर्मित एवं सौंदर्यकरणकृत गौतम बुध पार्क का उद्घाटन पद्मभूषण डॉ अनिल जोशी ने किया गया
देहरादून। राजेश्वर नगर फेस वन सहस्त्रधारा रोड में गूंज संस्था द्वारा निर्मित एवं सौंदर्यकरणकृत गौतम बुध पार्क का उद्घाटन पद्मभूषण डॉ अनिल जोशी पर्यावरणविद, डॉ सोनिया आनंद रावत अध्यक्ष गूंज संस्था द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ अनिल जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि गूंज संस्था द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है गौतम बुध पार्क सब के लिए प्रेरणादायक रहेगा यह पार्क उन लोगों के लिए प्रेरणादायक है जो खाली पड़े प्लॉटों जमीनों पर कूड़ा इत्यादि डालते हैं।
उन्होंने गूंज अध्यक्ष सोनिया आनंद रावत की तारीफ करते हुए कहा कि लोगों को ऐसी महिला से प्रेरणा लेनी चाहिए जिसने अपने दम पर लड़ाई लड़ के कूड़ा डंपिंग एरिया को इतना सुंदर पार्क बना दिया उन्होंने कहा कि हमें ऐसे ही लोगों को आगे लाना चाहिए जो बदलते नहीं बल्कि बदलाव लाते हैं इस अवसर पर डॉ सोनिया आनंद रावत ने कहा कि उनकी संस्था ने यह पार्क क्षेत्र की जनता को समर्पित किया है एवं इसी तरह के कार्य आगे भी उनके द्वारा होते रहेंगे। कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण महारा ने कहा कि यदि अच्छे काम के लिए कितना भी संघर्ष करना पड़े तो पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्होंने कहा यह पार्क लोगों के लिए एक मिसाल बनेगा गूंज संस्था के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि इस पार्क के लिए उन्होंने निगमों एवं प्राधिकरण के सैकड़ों चक्कर काटे हैं परंतु आखिरकार यह पार्क बन ही गया उन्होंने कहा हमें बचपन को बचाना है तो इसी प्रकार के पार्क बनाते रहने होंगे। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी की गढ़वाल मीडिया प्रभारी गरिमा महारा दसौनी ने भी गूंज संस्था की जमकर तारीफ की एवं भविष्य में साथ खड़े होने की बात कही आम आदमी पार्टी नेत्री एवं समाजसेवी उमा सिसोदिया ने भी इसी प्रकार के कार्य करने का संकल्प लिया।
देहरादून से रिपोर्ट नवीन जोशी की