उत्तराखण्ड

होटल किराया और भोजन के नाम पर अवैध वसूली न हो, इसके लिए सरकार ने की रणनीति तैयार

देहरादून: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। कहा कि होटल और खाने के नाम पर अवैध वसूली न हो। सख्त निर्देश दिए हैं कि अवैध वसूली पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। यात्रियों के अतिथि सत्कार और प्रबंधन का पूरा ध्यान रखा जाए।

सड़कों की स्थिति सुधारने के साथ ही भूस्खलन और जाम की स्थिति से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार रखे जाएं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा से जुड़े विभागों के अफसरों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री में इस दौरान रिकॉर्ड तीर्थ यात्रियों के आने का अनुमान है।

इसके लिए सभी विभागों को तैयार रहें और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्यटक आवास गृहों में अब तक 10 करोड़ 22 लाख की बुकिंग हो चुकी है। ऐसे में बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों के पहुंचने की संभावना है। उन्होंने सड़कों को समय पर ठीक करने के निर्देश दिए। सड़क बंद होने की स्थिति में मशीनों की तैनाती भी सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने डंपिंग जोन को पार्किग के रूप में इस्तेमाल करने के निर्देश दिए।

महाराज ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि यात्रा पर आने वाले वाहनों में ओवर लोडिंग न हो, होटल ढ़ाबों में खाने के बदले यात्रियों से अधिक पैसा न वसूला जाए। इसके साथ ही उन्होंने आवासीय सुविधा के रेट भी तय करने के निर्देश दिए। नशा कर ड्राइविंग करने वालों से भी सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।

महाराज ने कहा कि क्षमता से अधिक यात्रियों को लाने वाले वाहनों को किसी भी सूरत में प्रवेश न दिया जाए। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा सीजन में चार धामों एवं यात्रा मार्गों पर एसडीआरएफ, पुलिस बल, जल पुलिस, गोताखोर व ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाए। उन्होंने टिहरी बांध के ऊपर वाहनों के संचालन को लेकर भी स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए।

महाराज ने स्वाथ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए मास्क और सैनेटाइजर अनिवार्य किया जाए। उन्होंने यात्रा मार्गों पर अस्थाई चिकित्सा केंद्रों में स्टाफ की तैनाती, जीवन रक्षक दवाई, उपकरण, पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर एवं एंबुलेंस की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने केदारनाथ एवं यमुनोत्री में हृदय रोग विशेषज्ञ व अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती भी सुनिश्चित करने को कहा।

देहरादून से रिपोर्ट नवीन जोशी जी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button