ऊर्जा विभाग के पिडकुल निदेशक वित्त कर रहे पद का दुर्रपयोग,गलत कागजों पर साइन न करने पर डीजीएम वित्त को किया जातिसूचक शब्दों से अपमानित
देहरादून: ऊर्जा विभाग उत्तराखंड निदेशालय पिडकुल मुख्यालय के निदेशक वित्त द्वारा कुछ गलत फाइलों व दस्तावेजों पर साईन कराने को लेकर विभाग के डीजीएम वित्त पर दबाव बना उनके साथ दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नहीं डीजीएम वित्त द्वारा साइन करने से मना करने से गुस्साए, निदेशक पर उनके साथ गाली गलौज कर उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का भी आरोप है।
मामले के मुताबिक एडवोकेट मनोज यादव ने पिड़कुल मुख्यालय के निदेशक वित्त, सुरेंद्र बब्बर पर आरोप लगाते हुए बताया है कि बीते 24 मार्च को निदेशक वित्त, सुरेंद्र बब्बर ने डीजीएम वित्त, मनोज कुमार को शाम के समय अपने कक्ष में बुलाया और पूर्व से स्वयं तैयार कुछ दस्तावेजों व फाइलों पर हस्ताक्षर करने को कहा, डीजीएम वित्त ने जब फाइलों व उन कागजातों को देखा तो उन्होंने उन दस्तावेजों को गलत बताते हुए उन पर साइन करने से इंकार कर दिया। परंतु सुरेंद्र बब्बर, निदेशक वित्त उन पर हस्ताक्षर करने को लेकर लगातार दबाव बनाते रहे।
डीजीएम वित्त मनोज कुमार के फिर भी इनकार करने के बाद निदेशक वित्त ने गुस्से में आकर उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए अभद्र गालियां दी। साथ ही उनकी जाति को केंद्रित करते हुए कहा की तुम हमारे साथ बैठने के लायक भी नहीं हो।
एडवोकेट मनोज यादव ने बताया कि इसके बाद सुरेंद्र बब्बर ने गार्ड बुलवाकर डीजीएम वित्त मनोज कुमार को अपने ऑफिस से धक्के मरवाकर बाहर निकाल दिया, जिससे मनोज कुमार काफी आहत हैं।
बता दें कि निदेशक वित्त सुरेंद्र बब्बर 21सितंबर 2021 में ही स्तीफा दे चुके हैं।बावजूद इसके वह अनाधिकृत रूप से वित्त निदेशक पिडकूल का कार्य देख रहे हैं व मोटी कमाई कर रहे हैं।