पुष्कर धामी मंत्रिमंडल पर मंथन: , जानें कौन कौन से चेहरे हो सकते हैं ?? शामिल
पुष्कर सिंह धामी कल बुधवार दोपहर 3:30 बजे राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर पद एवं गोपनियता की शपथ लेंगे। उनके साथ कैबिनेट को भी शपथ दिलाई जाएगी। वहीं, मंत्रिमंडल को लेकर माथापच्ची शुरू हो गई है। हालांकि, आज शाम तक मंत्रिमंडल की तस्वीर साफ हो जाएगी। वहीं, राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है।
इन तीन पदों पर नए चेहरों का आना तय
असल में पिछली सरकार में मंत्री रहे हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं, जबकि एक अन्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद इस बार चुनाव हार गए। ऐसे में इन तीन पदों पर नए चेहरों का आना तय है। मंत्री पद के शेष आठ पदों पर क्या पुराने सदस्यों को अवसर दिया जाएगा या फिर इनमें भी फेरबदल किया जाएगा, इसे लेकर मंथन का दौर जारी है। हालांकि अभी साफ नहीं है कि वो कौन से नाम होंगे लेकिन आज शाम तक इस पर तस्वीर साफ होने की पूरी उम्मीद है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड सरकार के नये मंत्रिमंडल में सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, गणेश जोशी, रेखा आर्य, सतपाल महाराज, बंशीधर भगत, अरविंद पाण्डेय, मदन कौशिक, ऋतु खंडूरी, किशोर उपाध्याय, सौरभ बहुगुणा के नाम शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही मुन्ना सिंह चौहान और विनोद कंडारी के नाम की भी चर्चा हैं।
देहरादून से नवीन जोशी की रिपोर्ट