उत्तराखण्ड
कल बंद रहेंगी शराब की दुकानें
देहरादून। विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन यानि 10 मार्च को जनपद में शराब की दुकानें बंद रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने राज्य सरकार के नियमों के अधीन एेसे समस्त स्प्रिटयुक्त, मादक द्रव्यों के विक्रय पर रोक लगाने के आदेश जारी किए है। उन्होंने बताया कि मतगणना दिवस पर किसी होटल, भोजनालय, मधुशाला दुकान अथवा किसी अन्य सार्वजनिक या व्यक्तिगत स्थान में भी शराब आदि की बिक्री पर प्रतिबंद रहेगा। उन्होंने समस्त जिला आबकारी अधिकारी एवं आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया कि जनपद में आदेशों का परिपालन कराते हुए आबकारी अनुज्ञापनों को पूर्णतया बंद करवाने तथा अवैध तरीके से मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने के लिए चेकिंग व दबिश देना सुनिश्चित करें।