शिक्षा
15 से शुरू होंगी गृह परीक्षाएं,कल से बटेंगे पेपर
देहरादून : राजधानी के सरकारी स्कूलों में 15 मार्च से गृह परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। गृह परीक्षा के लिए मंगलवार को सभी स्कूलों को पेपर बांटे जाने हैं। वहीं स्कूलों ने भी गृह परीक्षाओं को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि इस बार कोरोना के लिए कोई विशेष गाइडलाइन नहीं है। ऐसे में अब स्कूलों को अपने स्तर से ही सुरक्षा का ध्यान रखना होगा ।
बता दे कि सभी स्कूलों में छह से नौ और 11 की गृह परीक्षाएं होनी हैं। लेकिन कई स्कूलों में अभी सिलेबस पूरा नहीं हो पाया है। जिसको लेकर विभाग की ओर से पेपर बनाने में विशेष सतर्कता बरती गई है। जिससे बच्चों से पेपर में ऐसे सवाल ना पूछे जाएं जोकि उन्हें अभी तक पढाए न गये हो , जिससे उन्हें दिक्कत हो। ऐसे में सभी स्कूलों से राय के बाद ही पेपर तैयार किए गए हैं। प्रिंसिपल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राम बाबू विमल ने बताया कि मंगलवार को सभी स्कूलों को पेपर मिल जाएंगे। वहीं पेपरों में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के बचाव के सभी उपायों का ध्यान रखा जाएगा।