उत्तराखण्ड
मतगणना से पहले उतराखंड में भाजपा महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय की एंट्री , पार्टी नेताओ से की मुलाकात
देहरादून : उतराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आने में 3 दिन का समय शेष बाकी है I इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय की रविवार को उत्तराखंड पहुंचे। यहाँ पहुँच उन्होंने पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से उनके आवास पर सलाह की। उसके बाद सुभाष रोड स्थित एक होटल में पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ मतगणना के बाद की स्थिति पर बातचीत की ।
बता दे कि प्रदेश में 10 मार्च को मतगणना के परिणाम सामने आ जायेंगे । इसी बीच मतगणना से पहले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय दून में एंट्री हुई। उन्हें जोड़तोड़ की राजनीति का रणनीतिकार माना जाता है। वहीं ,2016 में कांग्रेस में सेंधमारी के असल सूत्रधार विजयवर्गीय ही थे। जानकारी के मुताबिक चुनाव मतगणना से पहले भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें खास मिशन को अंजाम देने के लिए भेजा है।
रविवार शाम को सुभाष रोड स्थित एक होटल में उन्होंने प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ चुनाव नतीजे के बाद बनने वाली स्थिति को लेकर रणनीति पर विचार किया।