अपराध
पुलिस की पिटाई से आहत युवक ने दी जान,आरोपी सिपाही निलंबित
हल्द्वानी: पुलिस के सिपाही की मार के बाद युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया हैI बताया जा रहा है कि काठगोदाम स्थित पुलिस चौकी में तैनात एक सिपाही ने चौकी के पास ही एक युवक की पिटाई कर दी थी, जिससे युवक ने आहत होकर अपने हाथों के नसें काटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दीI घटना की जानकारी के बाद यहां के एसएसपी पंकज भट्ट ने आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल निलंबित कर दिया है। वहीं मामले की जाँच के अदेश दे दिए हैंI पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया हैI
मिली जानकारी के मुताबिक काठगोदाम के देवलाढूंगा में रहने वाला नरेंद्र कुमार अपना परिवार पालने के लिए दिहाड़ी मजदूरी करता था। आरोप है कि काठगोदाम चौकी में तैनात पुलिसकर्मी सुरेंद्र सिंह ने नरेंद्र को चौकी के पास किसी बात को लेकर बुरी तरह से पीट दिया था। घर पहुँचने के बाद उसने अपने हाथों की नसें काट ली, जिसके बाद उसके परिजन उसे हल्द्वानी बेस अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दियाI
घटना के बाद परिजनों ने पुलिस चौकी में हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिसअधिकारीयों के अलावा हल्द्वानी के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। वहीं आरोपी सिपाही को निलंबित किया गया हैI