उत्तराखण्ड
वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने लगातार छठे दिन भी किया कार्य बहिष्कार
देहरादून : वेतन की मांग को लेकर देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ और निकाय कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर रहे है | लगातार बुधवार को छठे दिन भी उनका यह प्रदर्शन जारी रहा। पर्यटक स्थलों के साथ -साथ विभिन्न वार्डों में कूड़े के ढेर लगने शुरू हो गए हैं | जिसके चलते नगर के कईं स्थानों पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई है। इसके कारण पालिका के बाकी काम भी पूरी तरह से ठप हो गए हैं।
कार्य बहिष्कार के छठे दिन सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद ने कहा कि कर्मचारी हड़ताल के पक्ष में नहीं है। पर जब तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है तो मजबूरन हड़ताल का निर्णय लेना पड़ा है। उन्होंने कहा कि पालिका अधिकारी केवल खानापूर्ति कर रहे हैं। जिसके चलते वे पालिका के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रदर्शनकर्त्ताओं में महासचिव सोनू सहदेव, रवि कुमार कमल कुमार, रितेश कपिल, हिमांशु चंद्रा, मोहन चीलवाल, हेम दत्त बहुगुणा, ईश्वरी दत्त बहुगुणा आदि शामिल रहे।