मनी लान्ड्रिंग के मामले पर ईडी का तलाशी अभियान
देहरादून: मुंबई में ईडी द्वारा अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के कई स्थानों पर मनी लान्ड्रिंग मामले में तलाशी की जा रही है। इस मामले में कुछ अंडरवर्ल्ड भगोड़े और राजनेताओं की भी जांच चल रही है। समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारी दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के मुंबई स्थित आवास पर भी गए हैं। महाराष्ट्र की राजधानी में करीब 10 जगहों पर ईडी की तलाशी चल रही है। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की जा रही है। सूत्रों कि माने तो एक नेता के कुछ परिसरों पर भी छापेमारी की गई है। यह कार्रवाई ईडी को मिली कुछ खुफिया सूचनाओं और राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर की जा रही है। जानकारी के अनुसार अंडरवर्ल्ड के कुछ भगोड़े और राजनेता भी उनके राडार पर हैं| इसलिए ईडी उन सभी ठिकानों पर रेड मार रहा है जो दाऊद और उसके गुर्गों से जुड़ा है|