उत्तराखण्ड
भाजपा की सरकार आते ही राज्य में लागू होगा यूनिफार्म सिविल कोड: सीएम धामी
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियाँ नई नई योजनाओं के जरिये जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है I वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा की सरकार आने पर एक नयी योजना बनाने की बात कही है I सीएम धामी ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार आने पर शपथ ग्रहण के तुरंत बाद सरकार यूनिफार्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) के लिए मसौदा तैयार करने के लिए समिति बनाएगी, जिससे राज्य में जल्द से जल्द सिविल यूनिफार्म सिविल कोड लागू किया जा सके।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक-आध्यात्मिक विरासत की रक्षा के लिए भाजपा सरकार अपने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद एक कमेटी गठित कर ‘यूनिफार्म सिविल कोड’ का ड्राफ्ट तैयार करेगी। इससे सभी नागरिकों के लिए समान कानून बनेगा, चाहे वे किसी भी धर्म में विश्वास रखते हों। इसके साथ ही यूनिफार्म सिविल कोड सामाजिक सद्भाव को बढ़ाने के साथ ही लैंगिक न्याय को भी बढ़ावा देगा। महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने के साथ ही ये राज्य की असाधारण सांस्कृतिक-आध्यात्मिक पहचान और पर्यावरण की रक्षा करने में मदद करेगा।