धर्म-संस्कृति

सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालु कर सकेंगे हरिद्वार में पावन स्नान

देहरादून: आज सोमवती अमावस्या है तथा कल एक फरवरी को मौनी अमावस्या का पावन पर्व है। आमतौर पर इस पर्व में हरिद्वार के घाटो में श्रद्धालुओं का जमावड़ा नज़र आता हैI इससे पूर्व मकर संक्रांति के पर्व पर हरकी पैड़ी समेत प्रमुख गंगा घाटों को सील कर दिया गया था। स्थानीय लोगों को कुछ ही घाटों पर डुबकी लगाने की छूट दी गई थी। लेकिन इस बार जिला प्रशासन की ओर से हरकी पैड़ी समेत किसी भी गंगा घाट पर स्नान के लिए कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है।  सोमवती अमावस्या के मौके पर हरिद्वार के घाटों पर तीर्थनगर में पड़ रही भीषण ठंड के चलते कम भीड़ नजर आई। साथ ही श्रद्धालुओं ने स्नान करने के बाद नारायणी शिला में पितरों का पूजन किया।

सोमवती अमावस्या उदया में नहीं आ रही है। जिस कारण स्नान को लेकर दोपहर बाद श्रद्धालुओं के हरिद्वार आने की संभावना जताई जा रही है। कोरोना संक्रमण के कारण बॉर्डर पर नियमित चेकिंग की जा रही है। बॉर्डर पर दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाने या 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। 

Related Articles

Back to top button