Uncategorized

“शराबबंदी कानून में बदलाव जनता और आरजेडी के मुताबिक होना चाहिए”- आरजेडी प्रवक्‍ता वीरेंद्र

देहरादून: बिहार में शराबबंदी कानून में बदलाव की तैयारी चल रही है। जिससे सियासत गरमाई हुई है। शराबबंदी कानून में खामियों को बताते हुए राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता व विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि, नीतीश कुमार की सरकार शराबबंदी कानून में बदलाव जनता और आरजेडी के मुताबिक करे । अगर ऐसा नहीं हुआ तो आरजेडी बिहार विधानसभा के बजट सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा।

आरजेडी के मुख्‍य प्रवक्‍ता व विधायक भाई वीरेंद्र शराबबंदी कानून फेल बताते हुए कहा कि, महागठबंधन की सरकार के दौरान लालू प्रसाद यादव ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को शराबबंदी कानून को इतना कड़ा नहीं बनाने को कहा था। उसी वक्‍त लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि इससे जनता की समस्याएं बढ़ेंगी। जब शराबबंदी कानून के कारण जनता की समस्या बढ़ गई, तब एक बार फिर यह कहा कि शराबबंदी कानून फेल है। कानून में बदलाव जनता और आरजेडी के मुताबिक होना चाहिए, अन्‍यथा इस मुद्दे पर पार्टी अविश्वास प्रस्ताव लाकर वोटिंग की मांग करेगी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button