26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जनरल रिंग शिवपुरी जनकल्याण समिति द्वारा मोहल्ले में ध्वज फहराया गया
प्रेम नगर/देहरादून
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जनरल रिंग शिवपुरी जन कल्याण समिति द्वारा मोहल्ले में ध्वज फहराया गया और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से मोहल्ले मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर जी, प्रदेश मंत्री भाजपा आदित्य चौहान जी पहुंचे और समिति द्वारा दोनों अतिथि का पुष्प गुच्छ, शाल और मोमेंटो दे कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मोहल्ले के छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति गानों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस मौके पर सभी क्षेत्रवासियों ने भरपूर सहयोग किया। समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह खालसा ने सम्मानित अतिथियों का और समस्त क्षेत्रवासियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया और सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहें।