उत्तराखण्ड
स्थानीय लोगों द्वारा दूरभाष के माध्यम से थानाध्यक्ष क्लेमनटाउन को सूचना दी
देहरादून
*थाना क्लेमनटाउन*
स्थानीय लोगों द्वारा दूरभाष के माध्यम से थानाध्यक्ष क्लेमनटाउन को सूचना दी की चाँचक पुल कच्ची सड़क नदी किनारे कुछ लोगों द्वारा अवैध पशु का कटान कर है, जिस पर थानाध्यक्ष क्लेमनटाउन मय फोर्स के मौके पर पहुंचे, तो मौके से लाइट का सहारा लेकर अवैध कटान वाले व्यक्ति भाग गए, मौके पर पशु का शव मिला जिस पर पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर परीक्षण हेतु सैंपलिंग लेकर आवश्यक कार्यवाही की गयी, सैंपल को परीक्षण हेतु भेजा जाएगा मौके पर स्थानीय लोग भी मौजूद थे, घटना के संबंध मे थाना क्लेमनटाउन पर पशु क्रूरता अधि0 व उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम में अभियोग दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।