उत्तराखण्ड

शराब तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस का एक्शन जारी

देहरादून

 

*अलग- अलग थाना क्षेत्रों में 04 पेटी अवैध देसी शराब के साथ 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब/मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है :-

 

*1- थाना कोतवाली नगर*

 

*02 पेटी (96 पव्वे) अवैध देशी शराब (माल्टा) के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

 

आज दिनाँक 06/03/2025 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त को 96 पव्वे अवैध देशी शराब (माल्टा) के साथ ग्रीन बाइबल स्कूल के खाली प्लॉट से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर देहरादून में मु0अ0स0 -91/25 धारा 60 EX एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया

 

*नाम पता अभियुक्त*-

 

1- विक्की दास सोनकर पिता स्वर्गीय दास सोनकर निवासी -46/5 बकराल वाला नशबिला रोड देहरादून

 

*बरामदगी*

02 पेटी (96 पव्वे) अवैध देसी शराब (माल्टा )

 

*2- थाना डोईवाला*

 

*115 टेट्रा पैक माल्टा देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

 

दिनांक 05/03/2025 को कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा सौंग नदी पुल ऋषिकेश रोड, डोईवाला पर चैकिंग के दौरान 01 अभियुक्त बन्टुनाथ पुत्र बिट्टूनाथ को 115 टेट्रा पैक माल्टा देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना डोईवाला पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*

 

बन्टुनाथ पुत्र बिट्टूनाथ निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला, कोतवाली डोईवाला, देहरादून उम्र-21 वर्ष

 

*बरामदगी:-*

 

115 टेट्रा पैक माल्टा देशी शराब

The post शराब तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस का एक्शन जारी appeared first on Punjab Times.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button