उत्तराखण्ड

वर्ष के दृष्टिगत अलर्ट मोड पर दून पुलिस

देहरादून

*नव वर्ष की पूर्व संध्या तथा नववर्ष के अवसर पर भारी संख्या में पर्यटकों के जनपद में आगमन के दृष्टिगत नगर व देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा विगत एक सप्ताह से लगातार चलाया जा रहा सघन चैकिंग अभियान*

 

*जनपद की सीमाओं में डॉग स्क्वाड की टीम के साथ प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की पुलिस द्वारा की जा रही सघन चैकिंग।*

 

*सुरक्षा की दृष्टि से सभी पर्यटक स्थलों पर भारी संख्या में पुलिस बल को किया गया है तैनात।*

 

*जश्न की आड में हुडदंग करने वालों पर रहेगी पुलिस की सतर्क दृष्टि, होगी कडी कार्यवाही।*

 

*एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं फील्ड में उतरकर लगातार लिया जा रहा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा, अधीनस्थ अधिकारियों को दिये जा रहे हैं निर्देश।*

 

 

नव वर्ष की पूर्व संध्या तथा आगामी नव वर्ष के अवसर पर भारी संख्या में पर्यटकों के देहरादून आगमन के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा जनपद की सीमाओं व आंतरिक बैरियरों पर प्रत्येक आने जाने वाले वाहन की सघन चेकिंग सुनिश्चित की जा रही है। इसके अतिरिक्त जनपद के सभी पर्यटक स्थलों पर भी पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या पुलिस बल को नियुक्त किया गया है।

 

नव वर्ष की पूर्व संध्या तथा नव वर्ष के जश्न के दौरान पुलिस द्वारा सभी सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।

 

एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए लगातार पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को लगातार निर्देश दिये जा रहा है।

 

*नव वर्ष की पूर्व संध्या तथा नव वर्ष के अवसर पर शान्ति, कानून एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत नियुक्त किये गए पुलिस बल का विवरण:*

 

01: निरीक्षक: 10

02: निरीक्षक यातायात: 03

03: उ0नि0/म0उ0नि0: 67

04: उ0नि0यातायात: 12

05: अ0उ0नि0: 60

06: हे0कां0 254

07: कां0: 245

08: हे0कां0 यातायात: 36

09: म0कां0: 39

10: पीएसी: 02 कंपनी 01 प्लाटून 01 सेक्शन

11: हॉक: 09

12: फायर टेण्डर: 07

13: क्रेन: 07

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button