लोक शान्ति भंग करने का प्रयास करने वाले अभियुक्तों को दून पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे।
देहरादून
*अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।*
*एसएसपी दून का स्पष्ट संदेश लोक शान्ति भंग करने का प्रयास करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा।*
*थाना रायवाला क्षेत्र से 05 तथा थाना डोईवाला क्षेत्र से 01 अभियुक्तों को खिलाई हवालात की हवा।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आपराधिक गतिविधियों में लिप्त तथा लोक शान्ति भंग करने का प्रयास करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
उक्त आदेशों के अनुपालन में दिनांक: 22-12-24 को दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है:-
*01: थाना रायवाला:* छिद्दरवाला क्षेत्रान्तर्गत हुडदंग मचा रहे 05 अभियुक्तो को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया।
दिनांक: 22-12-24 को थाना रायवाला को सूचना प्राप्त हुई कि छिद्दरवाला क्षेत्र में कुछ व्यक्ति हुडदंग मचा रहे हैं, जो किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं, सूचना पर थाना रायवाला से पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। जिनके द्वारा द्वारा उक्त व्यक्तियों को समझाने का प्रयास किया गया किन्तु वे नहीं माने तथा झगडा करते हुए मरने मारने पर उतारू हो गये। जिस पर पुलिस टीम द्वारा हुडदंग कर रहे 05 अभियुक्तो को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया ।
*अभियुक्तो के नाम पताः-*
1.राहुल यादव पुत्र अरूण यादव निवासी भल्ला फार्म श्यामपुर ऋषिकेश उम्र 23 वर्ष
2.सन्दीप यादव पुक्ष लालता प्रसाद यादव निवासी भल्ला फार्म श्यामपुर ऋषिकेश उम्र 35 वर्ष
3.विवेक तिवाडी पुत्र स्व0 हरिशरण निवासी ठाकुरपुर रायवाला उम्र 34 वर्ष
4.दीपक राणा पुत्र स्व0 भगवान सिंह राणा निवासी आशा प्लाट छिद्दरवाला थाना रायवाला उम्र 26 वर्ष
5.शोभित रावत पुत्र हर्षवर्धन सिंह रावत निवासी छिद्दरवाला नवाबवाला थाना रायवाला उम्र 21 वर्ष
*पुलिस टीम:-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री बी0एल0 भारती
2.अपर उ0नि0 अरूण कुमार
3.का01127 अनुज चौधरी
4.का0283 अरविन्द
5.का0 1253 अनुज राठी
*02: थाना डोईवाला:* दिनांक 22-12-2024 को डोईवाला पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि शेरगढ माजरी मे एक व्यक्ति द्वारा शोर-शराबा/हंगामा किया जा रहा है तथा उक्त व्यक्ति अपनी लाइसेंसी बन्दून से लोगो को डरा धमका रहा है। सूचना पर तुरन्त डोईवाला पुलिस मौके पर पहुँची तो *अभियुक्त मेलाराम पुत्र अमिया निवासी शेरगढ माजरीग्रान्ट कोतवाली डोईवाला देहरादून* जो गाँव मे रहने वाले व्यक्तियो के साथ खेत मे पानी लगाने को लेकर उनसे झगडा कर मारपीट करने पर उतारू था तथा अभियुक्त लाईसेन्सी शस्त्र लेकर लोगो के साथ विवाद करते हुए मिला। अभियुक्त द्वारा इस प्रकार से अपने साथ अस्लाह लेकर लोगो से विवाद करने पर आमजन के मध्य भय व्याप्त होने एवं मौके पर लोकशान्ति भंग होने तथा उक्त अभियुक्त द्वारा किये जा रहे उक्त कृत्य से किसी भी संगीन अपराध/घटना को अंजाम दिये जाने की प्रबाल सम्भावना के दृष्टिगत डोईवाला पुलिस द्वारा अभियुक्त को धारा 170 बीएनएसएस मे गिरफ्तार किया गया। डोईवाला पुलिस द्वारा अभियुक्त से बरामद लाईसेन्सी शस्त्र (12 बोर गन) को जब्त किया गया, अभियुक्त का शस्त्र लाईसेन्स निरस्त किये जाने हेतु श्रीमान जिलाधिकारी देहरादून को रिपोर्ट की गयी है।
The post लोक शान्ति भंग करने का प्रयास करने वाले अभियुक्तों को दून पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे। appeared first on Punjab Times.