उत्तराखण्ड

पीलीभीत में उत्‍तराखंड का परिवार हादसे का शिकार,मातम में बदली बेटी की शादी की खुशियां

Pilibhit Car Accident उत्तर प्रदेश के न्यूरिया में एक भीषण कार दुर्घटना में खटीमा क्षेत्र के पांच लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। पीड़ित एक शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे में मारे गए लोगों में चालक को छोड़कर सभी आपस में रिश्तेदार थे। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।

उत्तर प्रदेश के न्यूरिया में हुई कार दुर्घटना में खटीमा क्षेत्र के पांच लोगों की मौत हुई है, जिसमें चालक को छोड़कर सभी आपस में रिश्तेदार थे। इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। ये सभी पीलीभीत के चंदोई गांव में दावत से लौट रहे थे। हादसे ने मुस्लिम परिवार की खुशियां मातम में बदल दी। पांचों घरों में शव पहुंचने के बाद कोहराम मचा हुआ है।

जमौर निवासी मंजूर अहमद पुत्र नूर अहमद की लड़की हुस्ना बी का चार दिसंबर को पीलीभीत के चंदोई गांव निवासी अनवर के साथ निकाह हुआ था। गुरूवार को मंजूर अहमद स्वजनों व रिश्तेदारों के साथ पीलीभीत गए थे, जहां अनवर ने दावत रखी थी।

दावत खत्म होने के बाद रस्‍म के अनुसार मंजूर अहमद अपनी बेटी को लेकर स्वजनों व रिश्तेदारों के साथ घर लौट रहे थे, जिस वाहन में मंजूर अहमद बैठे थे, उसमें उनके अलावा नौ लोग और थे। न्यूरिया के पास एक वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनका वाहन सड़क पर पलटने के बाद पेड़ से जा टकराया।

हादसे में मंजूर अहमद, उनके समधी गौटिया निवासी शरीफ अहमद (65) पुत्र नन्हे बख्श, बहन भूड़ निवासी मुन्नी बेगम (60) पत्नी नजीर अहमद, नाती जमौर निवासी राकिम रजा (12) पुत्र मो.अहमद, चालक सत्रहमील निवासी शाहे आलम उर्फ गुड्डू (24) पुत्र मुन्ने व बहनोई बांसखेड़ा अमरिया निवासी बहाउद्दीन (62) की मौत हो गई।जबकि बहन मुन्नी का बेटा भूड़ निवासी रईश अहमद पुत्र नजीर अहमद, पोटा खमरिया पीलीभीत निवासी बहन अमजदी उर्फ शाहनाज पत्नी इरशाद, बांसखेड़ा अमरिया निवासी जाफरी पत्नी बहाउद्दीन, नाती जमौर निवासी अहमद रजा पुत्र मो. अहमद घायल हो गए।

रईश अहमद, अमजदी उर्फ शहनाज बरेली व अहमद रजा, जाफरी पीलीभीत अस्पताल में भर्ती हैं। सूचना पर खटीमा अस्पताल से तीन निजी एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचीं और पांचों शवों को उनके घर पहुंचाया।

वहीं, पांचों मृतकों के शव घर पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। बेटी की शादी होने पर परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन गुरूवार रात हुए हादसे ने परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button