नेशनल

पंजाब में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 321.51 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ, नकदी और अन्य कीमती वस्तुएँ ज़ब्त : सिबिन सी

पंजाब

 

पंजाब में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 321.51 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ, नकदी और अन्य कीमती वस्तुएँ ज़ब्त : सिबिन सी

 

– अमृतसर में सबसे अधिक 60.3 करोड़ रुपए की बरामदगियां

 

– मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पूरा करने की वचनबद्धता दोहराई

 

चंडीगढ़…….लोक सभा मतदान 2024 के दौरान राज्य में चुनाव मर्यादा को कायम रखने के लिए किये जा रहे यत्नों के अंतर्गत इनफोरसमैंट एजेंसियों ने व्यापक कार्यवाही करते हुये 16 मार्च को आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक 321.51 करोड़ रुपए की नकदी, शराब, नशीले पदार्थ, कीमती वस्तुएँ और अन्य समान ज़ब्त किया है।

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि अब तक कुल 321.51 करोड़ रुपए की बरामदगियां की गई हैं जिनमें 6.89 करोड़ रुपए की नकदी, 14.93 करोड़ रुपए कीमत की 22.8 लाख लीटर शराब, 287. 23 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ, 11.37 करोड़ रुपए की कीमती वस्तुएँ और 1.09 करोड़ रुपए का अन्य समान ज़ब्त किया गया है।

 

उन्होंने बताया कि राज्य में 24 इनफोरसमैंट एजेंसियाँ सक्रियता से काम कर रही हैं। इन बरामदगियों में पंजाब पुलिस की तरफ से सबसे अधिक 276.19 करोड़ रुपए, सीमा सुरक्षा बल की तरफ से 22.85 करोड़ रुपए, आबकारी विभाग की तरफ से 7.21 करोड़ रुपए, वस्तुएँ और सेवा कर विभाग की तरफ से 5 करोड़ रुपए, कस्टम विभाग की तरफ से 4.37 करोड़ रुपए, आमदन कर विभाग की तरफ से 4.08 करोड़ रुपए और नारकोटिकस कंट्रोल ब्यूरो की तरफ से 1.76 करोड़ रुपए की जब्तियां की गई हैं।

 

जिलों में से अमृतसर ज़िले में सबसे अधिक 60.3 करोड़ रुपए, तरन तारन ज़िले में 53.74 करोड़ रुपए, फ़िरोज़पुर ज़िले में 49.34 करोड़ रुपए और फाजिल्का ज़िले में 41.71 करोड़ रुपए की बरामदगियां की गई हैं।

 

इसी तरह लुधियाना ज़िले में 25.42 करोड़ रुपए, पठानकोट में 21.4 करोड़ रुपए, जालंधर में 17.34 करोड़ रुपए, संगरूर में 11 करोड़ रुपए, गुरदासपुर में 10.38 करोड़ रुपए, कपूरथला में 6.02 करोड़ रुपए, होशियारपुर में 4.89 करोड़ रुपए, बठिंडा में 3.94 करोड़ रुपए और साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर में 3.90 करोड़ रुपए की बरामदगियां की हैं।

 

उधर बरनाला ज़िले में 2.2 करोड़ रुपए, मोगा में 2.05 करोड़ रुपए, पटियाला में 1.47 करोड़ रुपए, रूपनगर में 1.33 करोड़ रुपए, श्री मुक्तसर साहिब में 1.26 करोड़ रुपए, मानसा में 1 करोड़ रुपए, शहीद भगत सिंह नगर में 81.8 लाख रुपए, मालेरकोटला में 70 लाख रुपए, फरीदकोट में 67 लाख रुपए और फतेहगढ़ साहिब में 59 लाख रुपए की जबि़्तयां की गई हैं।

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार राज्य में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग के साथ चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए समूचे स्टाफ की वचनबद्धता को दोहराया है। सिबिन सी ने चुनाव प्रक्रिया में इमानदारी और पारदर्शिता की महत्ता का ज़िक्र करते हुये लोकतंत्रीय सिद्धांतों को कायम रखने के लिए सभी चुनाव कर्मियों की तरफ से किये जा रहे अथक यत्नों को इसी तरह बनाई रखने की वचनबद्धता जतायी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्रीय सिद्धांतो की रक्षा और वोटरों के भरोसे को कायम रखने के लिए समूचा चुनाव विभाग पूरी वचबद्धता से काम कर रहा है।

——

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button