उत्तराखण्ड

नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही।

-अलग थाना क्षेत्रों से 02 अवैध नशा तस्कर आये दून पुलिस की गिरफ्त में ।*

 

*अभियुक्तो के कब्जे से 2 किलो 34 ग्रा0 अवैध गांजा तथा 09.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद*

 

*घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को किया सीज।*

 

*अभियुक्तों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अभियोग पंजीकृत।*

देहरादून

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधिनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशा तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।

उक्त आदेशो के अनुपालन में दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।

*01: थाना सहसपुर:*

उक्त आदेशों के अनुपालन में दिनांक 21-12-24 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर निर्माणाधीन हाइवे सभावाला के पास से एक संदिग्ध अभियुक्त को मोटर साइकिल संख्या: यू0के0-07-के-0383 (सुपर स्प्लेंडर) को रोककर चैक किया गया अभियुक्त के कब्जे से 02 किलो 34 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सहसपुर पर मु0अ0स0: 364/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को सीज किया गया।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*

सरजू पुत्र गजवा निवासी जस्सोवाला सहसपुर देहरादून उम्र 33 वर्ष ।

*बरामदगी:*

(1) 02 किलो 34 ग्राम अवैध गांजा ।

(2) मोटर साइकिल संख्या: यू0के0-07-के-0383 (सुपर स्प्लेंडर)

 

*02: थाना पटेलनगर:* दिनांक 21-12-2024 को चैकिंग के दौरान अभियुक्त सुन्दर लाल पुत्र स्व0 रणजीत सिह उम्र-36 वर्ष को चमन विहार के खाली मैदान फल मण्डी के पीछे से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से कुल 09.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्व थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0: 802/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*

सुन्दर लाल पुत्र स्व0 रणजीत सिह निवासी म0नं0-354 राजीव नगर चमनपुरी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-36 वर्ष ।

 

*बरामदगी:* 09.50 ग्राम अवैध स्मैक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button