नशा तस्करों के विरुद्ध जारी है दून पुलिस का एक्शन
देहरादून
नशा तस्करों के विरुद्ध जारी है दून पुलिस का एक्शन
*11 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 37.08 ग्राम अवैध स्मैक के साथ देवर- भाभी सहित 03 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*गिरफ्तार अभियुक्त डिमांड के हिसाब से नशे के आदि व्यक्तियों सप्लाई कर रहे थे स्मैक।*
*रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार अभियुक्तो के रिश्तेदार दंपति को भी पूर्व में पुलिस द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी में भेजा गया था जेल*
*1- थाना रायपुर*
आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक 09/01/2025 को रायपुर पुलिस को थाना क्षेत्रान्तर्गत अधोईवाला रोड़ में मित्तल स्टील के सामने चाय पानी की दुकान के पास एक परिवार विगत कुछ समय से स्मैक बेचने के काम में लिप्त होने की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मित्तल स्टील के सामने चूना भट्टा अधोइवाला स्थित एक घर से 02 अभियुक्तों अमित साहनी व मोनी साहनी को कुल 22.32 ग्राम स्मैक व स्मैक बेचकर कमाए गये 10,000 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21/29 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
*पूछताछ का विवरण* – पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि वह आपस में देवर- भाभी है, तथा पिछले कुछ समय से मादक पदार्थो की बिक्री में लिप्त है। बरामद स्मैक को वह मद्रासी कॉलोनी में एक व्यक्ति से खरीद कर लाए थे। अभियुक्तो द्वारा स्मैक को छोटी छोटी बिट बनाकर ऊंचे दामों में नशे के आदि व्यक्तियों को डिमांड के हिसाब से बेचा जाता है।
अभियुक्तों से पूछताछ में कुछ समय पूर्व उनके रिश्तेदार दंपति के भी मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जाने की जानकारी हुई है, अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*नाम पता अभियुक्त*
1-मोनी साहनी पत्नी श्री अजय साहनी निवासी अधोईवाला रोड़ चूना भट्टा रोड़ थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष
2-अमित साहनी पुत्र अबोध साहनी निवासी कपिल पार्क छोटी हाइबोवाल लुधियाना पंजाब हाल पता चूना भट्टा थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष
*बरामदगी*
1-22.32 ग्राम स्मैक *(अनुमानित कीमत 06 लाख 50 हज़ार रुपये)*
2-एक पारदर्शी डिब्बे के अन्दर 500/-रूपये के 20 नोट, कुल 10 हजार रूपये
3-44 कागज के टुकडे
4-02 बिट की पुडिया
*पुलिस टीम*
01- उ0नि0 रमन बिष्ट
02- कानि0 मोहित सैलानी
03- कानि0 धीरेन्द्र कुमार
04-म0का0 सुमन नयाल
05-म0का0 पूजा कार्की
*2- थाना सहसपुर*
*14.76 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।*
सहसपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान रेडापुर छरबा से एक अभियुक्त शाहरुख को 14.76 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर मु0अ0स0: 08/25 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बरामद स्मेक को विकास नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति से खरीद कर लाना बताया गया, अभियुक्त से पूछताछ में प्रकाश में आये अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1-शाहरुख पुत्र यामीन निवासी रेडापुर छरबा सहसपुर देहरादून उम्र 28 वर्ष ।
*नाम पता वांछित अभियुक्त :-*
1- बिलाल निवासी कुन्जा विकासनगर देहरादून
*बरामदगी:*
14.76 ग्राम अवैध स्मैक
*(अनुमानित कीमत 04 लाख 50 हज़ार रुपये)*
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 जावेद खान
2- कां0 नरेश पंत
3- कां0 कुलदीप चौधरी