दून अस्पताल की व्यवस्थाएं व सेवा फिर सवालों के घेरे में …………??????
देहरादून:-दून अस्पताल की व्यवस्थाएं नियम कायदे एवं कानून फिर सवालों के घेरे में सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने दून अस्पताल से पूछे सवाल आखिरकार उत्तराखंड प्रदेश के अस्थाई राजधानी देहरादून का दिल कहे जाने वाले दून अस्पताल में क्यों हो रही है लगातार अव्यवस्थाएं सरकार क्यों नहीं चला पा रही है दून अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से?
दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने पूछे सवाल
1.कुछ ही दिन पहले दून अस्पताल से प्लेटरेट चोरी होने का मामला संज्ञान में आया था आखिर दून अस्पताल में प्लेटेड चोरी मामले में क्या कार्यवाही की गयी प्लेटरेट चोरी किसने की वह व्यक्ति मिल गए और अगर नहीं मिले तो अति आवश्यकीय सेवा में आने वाला स्वास्थ्य जगत जैसा मामला आज तक लंबित में क्यों रखा हुआ है?
2. दून अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा रोजाना क्यों नहीं मिलती?
3. ऑपरेशन थिएटर बिल्डिंग अभी तक क्यों नहीं शुरू हुई?
4. ऑपरेशन में देरी क्यों आखिर ऑपरेशनों के लिए मरीजों को प्रतीक्षा क्यों कराई जा रही है
5. मरीजों को जांच के नाम पर बाहर क्यों भेजा जाता है एवं क्यों मरीजों को महंगी दवाएं दिलाई जाती है?
6. मरीजों के तीमारदारों को स्वयं स्ट्रक्चर खींचकर क्यों ले जाना पड़ता है मरीज को आज तक फुटओवर ब्रिज एवं अंडर पास क्यों नहीं चालू हुआ?
7. न्यूरो में एक ही डॉक्टर क्यों?क्या अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है और अगर कमी है तो नए डाक्टरों की भर्ती क्यों नहीं कराई जा रही है और अगर डॉक्टर स्टाफ की कमी नहीं है तो स्टाफ को पूरा क्यों नहीं रखा जाता?
8. इमरजेंसी में मेडिकल के नाम पर डायलिसिस पर रेफर क्यों कर दिया जाता है?
9. इमरजेंसी बेड क्यों नहीं बढ़ाये जा रहे हैं?
10. दून अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट कितने हैं अगर सरकार को और अस्पताल प्रशासन को लगता है कि यह रेडियोलॉजिस्ट उपयुक्त हैं तो फिर मरीजों के काम लंबित क्यों?
देहरादून से नवीन जोशी की रिपोर्ट