उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने संबंधित अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण कर कार्यक्रम की तैयारी को परखा तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

देहरादून
राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 23 मार्च को देहरादून परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने संबंधित अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण कर कार्यक्रम की तैयारी को परखा तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के के मिश्रा, एसपी सिटी प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक लोकगीत सिंह, यूपी जिला अधिकारी हरिगिरी व विनोद कुमार जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेंद्र कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।