उत्तराखण्ड

जनपद एवं प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता है: प्रभारी मंत्री

रुद्रप्रयाग

*जिला योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए 58 करोड़ 17 लाख 10 हजार का परिव्यय अनुमोदित*

 

जनपद एवं प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता है: प्रभारी मंत्री

 

जनपद के चहुंमुखी विकास के लिए पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, प्रोटोकाॅल, कौशल विकास एवं सेवायोजन/जनपद प्रभारी मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद के विकास एवं रोजगारपरक योजनाओं के लिए 58 करोड़, 17 लाख 10 हजार का परिव्यय अनुमोदित किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनपद के युवाओं एवं मातृशक्ति के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं के लिए धनराशि की बढोतरी की गई है जिसमें बेरोजगार युवाओं एवं मातृशक्ति को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं उनका लाभ सभी को उपलब्ध हो इस उद्देश्य से सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का चयन करते हुए धनराशि निर्गत की गई है। जिसमें सभी सदस्यों के सहमति से प्रस्तावित धनराशि का अनुमोदन किया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद एवं प्रदेश के विकास के लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता है ताकि जनपद एवं प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर किया जा सके।

जिला योजना समिति में कृषि विभाग को 257.50 लाख, उद्यान विभाग 325.00 लाख, भेषज 6.00 लाख, पशुपालन 315.00 लाख, दुग्ध विकास 75.00 लाख, मत्स्य विभाग 103.20 लाख, वन विभाग 25.00 लाख, सामुदायिक विकास 69.65 लाख, पूल्ड आवास 150.00 लाख, निजी लघु सिंचाई 95.00 लाख, राजकीय सिंचाई 515.00 लाख, उरेड़ा 170.00 लाख, लघु उद्योग 10.00 लाख, रेशम 7.00 लाख, लोनिवि 1009.98 लाख, पर्यटन विभाग 270.00 लाख, संस्कृति विभाग 15.00 लाख, अर्थ एवं संख्याधिकारी 66.75 लाख, माध्यमिक शिक्षा 325.00 लाख, प्राथमिक शिक्षा 275.00 लाख, खेलकूद 60.00 लाख, युवा कल्याण 419.97 लाख, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य 110.00 लाख, आयुर्वेदिक एवं यूनानी 68.58 लाख पेयजल निगम 370.00 लाख, जल संस्थान 550.00 लाख, सूचना विभाग 20.00 लाख, समाज कल्याण 2.00 लाख, सेवायोजन 3.00 लाख, महिला एवं बाल विकास 53.97 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया है। जिसमें कुल परिव्यय 5817.10 लाख जिसमें सामान्य में 4706.40 लाख एससीपी के लिए 196.60 लाख एवं टीएसपी के लिए 14.10 लाख रुपए का परिव्यय अनुमोदित किया गया है।

जनपद आगमन पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने प्रभारी मंत्री को रामचरित मानस पुस्तक एवं केदारनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री सुमंत तिवारी, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महावीर सिंह पंवार, मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु, उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल, जिला योजना समिति के सदस्य सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button