चोरी की घटना का 06 घंटे की अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा
देहरादून
चोरी की घटना का 06 घंटे की अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा
*घटना को अंजाम देने वाले 03 शातिर चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया शत-प्रतिशत माल हुआ बरामद*
*गिरफ्तार तीनो अभियुक्त है नशे के आदि, पूर्व में भी चोरी, मादक पदार्थो की तस्करी व अन्य अपराधों में जा चुके है जेल*
*जन-जागरूकता के दृष्टिगत पुलिस द्वारा स्थानीय लोगो को घटना मे कैमरो के महत्व से अवगत कराकर CCTV कैमरे लगाने के लिए किया प्रोत्साहित*
*कोतवाली डोईवाला*
कोतवाली डोईवाला पर वादी श्री श्याम सुंदर पुत्र स्वर्गीय श्री भगवान दास निवासी ग्राम धर्मूचक मारखमग्रान्ट डोईवाला जिला देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर में घुसकर 02 मोबाईल फोन (की-पैड) व 600 रुपये चोरी कर लिये, गांव वालो द्वारा उक्त चोरो को पकड़ने का प्रयास किया गया परन्तु उक्त चोर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गये। चोरी की उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे मे रिकार्ड हो गयी। प्रा0पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0- 20/2025 धारा-305 (ए) बीएनएस बनाम-अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा कोतवाली डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गयी, गठित टीम द्वारा घटनास्थल व आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुए उच्चास्तरीय सुरागरसी-पतारसी कर सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
डोईवाला पुलिस द्वारा किये गये अथक प्रयासो व सुरगरसी के फलस्वरूप दिनांक 19/01/2025 को स्थान सौंग नदी पुल ऋषिकेश रोड, डोईवाला के पास से घटना में शामिल 03 अभियुक्तो (1) सुनील साहनी (2) ऋषि उर्फ कालटा (3) मुलायम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना मे चोरी किये गये 02 मोबाईल फोन व 600 रूपये नगद बरामद किये गए।
पूछताछ मे अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह नशा करने के आदि है तथा नशे की पूर्ति के लिए उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व मे भी कोतवाली डोईवाला से विभन्न अभियोगो मे जेल जा चुके है।
उक्त चोरी की घटना मे चोरो द्वारा की गयी चोरी व मौके से चोरो के भागने की घटना सीसीटीवी कैमरो मे रिकार्ड होने पर डोईवाला पुलिस द्वारा उक्त चोरो को अल्पावधि मे गिरफ्तार कर चोरी गयी सम्पति शत-प्रतिशत बरामद किये जाने पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा स्थानीय लोगो के साथ गोष्ठी का आयोजन कर जन-जागरूकता के दृष्टिगत उपस्थित लोगो को सीसीटीवी कैमरो के महत्व से अवगत कराते हुए उनके अपने घर/संस्थानो पर CCTV कैमरे स्थापित किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*
1- सुनील साहनी पुत्र भीकन साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती, डोईवाला, देहरादून, उम्र 22 वर्ष
2- ऋषि उर्फ कालटा पुत्र गोपाल चन्द कश्यप निवासी राजीवनगर, डोईवाला, जनपद देहरादून, उम्र 25 वर्ष
3- मुलायम पुत्र राम आसरे निवासी केशवपुरी बस्ती, डोईवाला, जनपद देहरादून, उम्र 26 वर्ष
*विवरण बरामदगी*
1- नगद 600/-रूपये ( अभियुक्त सुनील साहनी से बरामद )
(2) मोबाइल फोन नोकिया ( अभियुक्त ऋषि उर्फ कालटा से बरामद )
(3) मोबाइल फोन लावा ( अभियुक्त मुलायम से बरामद )
*आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण*
01-मु0अ0स0- 367/22 धारा 380/411 भादवि *(अभियुक्त मुलायम के विरूद्ध)*
02-मु0अ0स0- 260/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट *(अभियुक्त मुलायम के विरूद्ध)*
03-मु0अ0स0- 380/2022 धारा 380/411/457 भादवि *(अभियुक्त सुनील साहनी के विरूद्ध)*
04-मु0अ0स0- 181/2023 धारा 380/411 भादवि *(अभियुक्त सुनील साहनी के विरूद्ध)*
05-मु0अ0स0- 306/2023 धारा 380/411/457 भादवि *(अभियुक्त सुनील साहनी के विरूद्ध)*
06-मु0अ0स0- 268/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट *(अभियुक्त सुनील साहनी के विरूद्ध)*
07-मु0अ0सं0-20/2025 धारा-305A/331(4)/317(2) बीएनएस बनाम- *(अभियुक्त सुनील साहनी,मुलायम व ऋषि उर्फ कालटा)*
*पुलिस टीम कोतवाली डोईवाला*
01- व0उ0नि0 शिशुपाल राणा
02- उ0नि0 विपिन खण्डूरी
03- हे0कानि0 सलमान हैदर
04- कानि0 निखिल कुमार
05- कानि0 धर्मेन्द्र नेगी
06- कानि0 कुलदीप कुमार
07- कानि0 आशीष शर्मा –SOG देहरादून(तकनिकी सहयोग)