ग्राम्य विकास विभाग की रीप परियोजना के तहत गठित वीरांगना कलस्टर के नवनिर्मित ग्रेडिंग, सोर्टिंग एवं पैंकेजिग यूनिट का शुभारम्भ करते ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी
देहरादून
मंगलवार को सुबे के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी देहरादून के सहसपुर विकासखण्ड के अर्न्तगत गजियावाला में रीप परियोजना एवं एनआरएलएम के संयुक्त बजट फंडिग के माध्यम से वीरांगना कलस्टर के नवनिर्मित ग्रेडिंग, सोर्टिंग एवं पैंकेजिग यूनिट का शुभारम्भ किया और वीरांगना कलस्टर लेवल फेडरेशन स्वायत्त सहकारिता की प्रथम वार्षिक आम सभा बैठक को सम्बोधित किया। इस दौरान मंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज महिलाएं स्वालंबी बनने के साथ साथ आत्मनिर्भर बनकर अपनी आजीविका का सृजन कर रही है। उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के सभी 95 विकासखण्डों में चरणबद्ध तरीके योजना को संचालित किया जा रहा है। योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में गरीब परिवारों का क्षमता एवं कौशल विकास कर उन्हें सत्त आजीविका संवर्द्धन के साथ उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना है। उन्होंने बताया कि राज्य में 67136 स्वयं सहायता समूह में 5 लाख समूह सदस्यों का जुडाव, 7037 ग्राम संगठन तथा 471 कलस्टर स्तरीय संगठन का गठन, 15249 सदस्यों को सीआरपी के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। 53574 समूहों का रिवाल्विंग फण्ड, 37186 समूहों को सामुदायिक निवेश निधि, समूहों को कुल 30584 लाख का वित्तीय सहयोग दिया जा चुका है। राज्य के जसपुर, सहसपुर, जोशीमठ एवं धारचूला विकासखण्डों में 5000 महिला किसानों को आर्गेनिक खेती से जोड़कर कार्य किया जा रहा है। महिला समूहों के उत्पादों के प्रोसेसिंग एवं मार्केटिंग के लिए 24 ग्रोथ सेन्टरों की स्थापना की गयी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद परिषद के तकनीकी सहयोग से आर्गेनिक फार्मिंग का कार्य किया जा रहा है।
मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि चारधाम यात्रा मार्गो पर समूहों के उत्पादों के विपणन हेतु 110 अस्थायी आउटलेटों की स्थापना की गयी। महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार मुहैया कराये जाने हेतु प्रदेश में सशक्त बहना उत्सव योजना के अंतर्गत महिलाओं द्वारा वर्तमान समय तक 95 ब्लॉकों में 1428 स्टॉल लगाकर लगभग 3 करोड से अधिक का विपणन किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में 1.50 लाख दीदीयों को वर्ष 2025 तक लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। ग्राम्य विकास मंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहाा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अर्न्तगत सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में वीरांगना क्लस्टर के तहत 12 ग्राम संगठन में 198 समूह गठित है, जिसके माध्यम से 1172 महिलाएं जुड़ी हुई है। उन्होंने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को कहा कि समूह के सशक्तिकरण को लेकर मजबूती से कार्य करें।
इस अवसर पर एनआरएलएम के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप पाण्डे, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अभिलाषा भट्ट, रीप बिजनेस प्रमोटर एवं पूर्व प्रधान नीतू जुयाल, वीरांगना क्लस्टर की अध्यक्ष रंजनी पंवार, कोषाध्यक्ष मेघा सिंह, सचिव विमला देवी, ग्राम प्रधान लीला शर्मा, किरन, ग्राम प्रधान सोहन पुंडीर, बीडीसी कनिका रावत, मीनाक्षी थापली सहित रीप एवं एसएचजी से जुड़ी सैकड़ों महिलाऐं उपस्थित रही।