उत्तराखण्ड
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राजकीय दून अस्पताल में राजपुर रोड़ दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की

देहरादून
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राजकीय दून अस्पताल में राजपुर रोड़ दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दोपहर पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ राजपुर पहुंचकर कर दुर्घटना में मृतकों के शवों को उनके पैतृक आवास भेजने की व्यवस्था की गई।
नाम/पता मृतक
1- मंशाराम पुत्र रामबहादूर, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयोध्या, उत्तरप्रदेश, उम्र 30 वर्ष
2- रंजीत, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयोध्या, उत्तरप्रदेश, उम्र 35 वर्ष
3- बलकरण पुत्र नौमीलाल निवासी जगजीतपुर बाराबंकी उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष।
4- दुर्गेश निवासी गोरिया रुदौली जिला फैजाबाद